एक डोर में सबको बांधती,वो हिंदी है, लेखनी कविता प्रतियोगिता# आधे-अधूरे मिसरे-25-Jul-2023
मेहनत सबसे अच्छा गुण है (#आधे अधूरे मिसरे)
मेहनत सबसे अच्छा गुण है, आलस बहुत बड़ा दुर्गुण है।
समझ गए जो बात इतनी सी, भर जाते उनमें सद्गुण है।।
खुद पर रखना विश्वास सदा ही, काम सभी आसान बनेंगे।
राह कठिन कोई नहीं लगेगी, स्वप्न अधूरे नहीं रहेंगे।।
मंजिल अपनी मिल जाएगी, खुशियाँ जीवन में आएगी।
पथ पर आगे बढ़ते जाना, किस्मत अच्छी बन जाएगी ।।
सफलता कदम तभी चूमेगी, और मिटेंगे सारे अवगुण।
मेहनत सबसे अच्छा गुण है, आलस बहुत बड़ा दुर्गुण है।।
कविता झा'काव्य'अविका"
# लेखनी
# आधे अधूरे मिसरे लेखनी काव्य प्रतियोगिता
Shashank मणि Yadava 'सनम'
10-Sep-2023 08:29 PM
बेहतरीन
Reply
Milind salve
12-Aug-2023 12:41 PM
Nice
Reply
डॉ. रामबली मिश्र
11-Aug-2023 08:06 PM
👏👌
Reply